भागलपुरःजिल में सोमवार कोरोना वायरस संक्रमण के दो और नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है. जो 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें से एक 40 वर्षीय व्यक्ति सुल्तानगंज के हैं, तो दूसरा 21 वर्षीय युवक लोदीपुर थाना क्षेत्र के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड भर्ती करवाया है.
2 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
वहीं, इस बात की जानकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने दी. नोडल अधिकारी ने कहा कि मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है, उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया जाएगा और उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
मरीजों को कोरोना वार्ड में कराया गया भर्ती
कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि 2 मरीजों को कोरोना वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से प्रक्रिया पूर्ण करवाई जा रही है. इन मरीजों में एक लोदीपुर थाना क्षेत्र का हैं, तो दूसरा सुल्तानगंज का हैं. दोनों मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री को खोजा जा रहा है, पता लगाया जा रहा है कि यह लोग किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे और कहां-कहां इन्होंने यात्रा किया था और वे कैसे संक्रमित हुए.
मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा
वहीं, उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. सरकार ने बेहतर कदम उठाया कि उन्हें सीधे क्वॉरेंटाइन लेकर जा रहे हैं. लेकिन वहां टेस्ट कराकर उन्हें घर भेजा जा रहा है. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. पहले उन लोगों के टेस्ट रिपोर्ट आ जाने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भागलपुर में अब तक 25 मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 9 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं.