भागलपुरः नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला में देर रात दो नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों लड़की रात में खाना-पीना खाकर सोई थी लेकिन सुबह नहीं उठी. लड़कियों के शरीर पर कोई किसी प्रकार के जख्म का कोई निशान नहीं है.
भागलपुरः दो नाबालिग लड़कियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस - नवगछिया की खबर
नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मृत लड़कियों के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है.
मृतकों में एक तीनटंगा दियारा के झलू दास टोला निवासी गजाधर मंडल की 13 वर्षीय बेटी प्रेमलता कुमारी और दूसरी फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव निवासी ढोराय मंडल की 14 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मृत लड़कियों के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है, जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीम की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी से ही मौत के कारणों का पता जल पाएगा.