बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः दो नाबालिग लड़कियों की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस - नवगछिया की खबर

नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मृत लड़कियों के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jan 25, 2020, 3:25 AM IST

भागलपुरः नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला में देर रात दो नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों लड़की रात में खाना-पीना खाकर सोई थी लेकिन सुबह नहीं उठी. लड़कियों के शरीर पर कोई किसी प्रकार के जख्म का कोई निशान नहीं है.

मृतकों में एक तीनटंगा दियारा के झलू दास टोला निवासी गजाधर मंडल की 13 वर्षीय बेटी प्रेमलता कुमारी और दूसरी फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव निवासी ढोराय मंडल की 14 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पेश है एसडीपीओ का बयान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मृत लड़कियों के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है, जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीम की भी मदद ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी से ही मौत के कारणों का पता जल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details