बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बुजुर्ग महिला से दो लाख की लूट, इलाज के लिए बैंक से निकाला था रुपया - आदमपुर थाना

बुजुर्ग महिला से स्नेचरों ने दो लाख रूपये लूट लिये. महिला इलाज के लिए बैंक से पैसे निकाल कर जा रही थी. रास्ते में घंटाघर चौक के पास फल लेने के लिए रुकी थी.इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित महिला

By

Published : Aug 9, 2019, 12:37 AM IST

भागलपुर:जिले के तिलकामांझी लालबाग की रहने वाली बुजुर्ग महिला से स्नेचरों ने दो लाख रुपये और जरूरी कागजात से भरा बैग झपटा मार कर उड़ा लिया. बुजुर्ग महिला खलीफाबाग चौक स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर अपने बेटे और ड्राइवर के साथ घर जा रही थी और रास्ते में फल लेने के लिए रुकी. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

बाइक सवार बदमाशों ने लूटे रूपये

बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह दिल की बीमारी से पीड़ित है. इलाज के लिए बैंक से पैसे निकाले थे. वहीं, घंटाघर चौक के पास फल खरीदने के लिये रूकी तभी झपटा मार कर बदमाशों ने रूपये से भरा बैग लूट लिया. वहीं, बुजुर्ग महिला के बेटे ने बताया कि बाइक सवार कुछ बदमाशों ने रूपये भरे बैग लूट लिया. मां के इलाज के लिए पैसे निकल कर ले जा रहे थे.

घटना की जानकारी देती पीड़ित महिला

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर थाना और कोतवाली थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही छापेमारी की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details