बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: सड़क हादसे में महिला समेत 2 की मौत - भागलपुर न्यूज

भागलपुर जिले में अलग-अगल जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गई.

bhagalpur
भागलपुर सड़क हादसा

By

Published : Aug 26, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 3:18 PM IST

भागलपुर:जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गई. पहली घटना मंगलवार शाम टेकनी पोखर के पास बोलेरो ने महिला को कुचल दिया. मौक पर घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मायगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं दूसरी घटना सुबह बाल्टी कारखाना रोड पर तेज गति से आ रही पिकअप वाहन ने युवक को कुचल दिया. मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

युवक की सड़क हादसे में मौत

घटना के बारे में मृतक दीपक शाह के भाई प्रकाश शाह ने बताया कि रोज की तरह भैया सुबह 5 बजे अजंता सिनेमा हॉल के पास एक नाश्ता दुकान में काम करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बाल्टी कारखाना रोड पर एक पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने घर पर आ कर दिया. तब हम लोग मौके पर पहुंचे तब तक पुलिस उन्हें उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसे में महिला की मौत

वही मृतिका बेबी देवी के परिजन वीरेंद्र यादव ने बताया कि बेबी देवी बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के संझा अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इसी दौरान टेकनी पोखर के पास एक बोलेरो गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. हम लोग उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले गये, लेकिन वहां से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के के दौरान आज सुबह मौत हो गई.

Last Updated : Sep 19, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details