बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: दो दर्जन मरीजों ने कोरोना को दी मात - कोरोना से स्वस्थ मरीज

स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों ने बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस के लिए जो गाइडलाइन जारी किया है, उसका पालन करें. कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. उसकी जांच कराएं और सुरक्षित हो जाएं.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Jul 6, 2020, 7:50 AM IST

भागलपुर: जिले के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में स्थित कोविड-19 सेंटर में इलाजरत 24 कोरोना मरीजों ने जिंदगी की जंग जीत ली. सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया. इस दौरान मरीजों ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के लिए ताली बजाकर शुक्रिया अदा किया.

कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों ने बताया कि जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में यहां भर्ती हुए थे. यहां पर अच्छी देखरेख की गयी, जिससे अब स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि यदि उनमें किसी तरह का कोई लक्षण है, तो जांच कराकर अपने साथ साथ पूरे परिवार और समाज को बचाएं. कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. उसकी जांच कराएं और सुरक्षित हो जाएं.


'होम क्वारंटीन रहने की सलाह'
टीचर ट्रेनिंग कॉलेज स्थित कोविड-19 सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि सभी लोगों को 15 दिनों तक घर में होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है. जरूरी मेडिसिन भी दी गयी है. यदि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो तुरंत संपर्क करें. वहीं सभी 24 स्वस्थ होकर लौटे मरीज नाथनगर नवगछिया और खरीक प्रखंड के रहने वाले थे. नई गाइडलाइन के अनुसार सभी मरीज का सैंपल लिए जाने की तारीख से 10 दिन बाद कोई लक्षण नहीं मिलने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details