बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - Bihar News

Bhagalpur Crime News बिहार के भागलपुर में हथियार के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवगछिया थाना व रंगरा ओपी थाना क्षेत्र से अलग-अलग दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से दो कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat Bihar (File Photo)
Etv Bharat Bihar (File Photo)

By

Published : Dec 22, 2022, 11:03 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां अलग-अलग थानों से दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार (Two criminals arrested with weapons) किया गया है. बता दें कि नवगछिया थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना मिली थी कि टोल प्लाजा से लगभग एक सौ गज पश्चिम मनोज यादव के चाय दुकान के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में था.

यह भी पढ़ेंःछपरा में शराब से मौत के बाद पुलिस सख्त, 24 घंटे चलाई चा रही छापेमारी, 721 आरोपी गिरफ्तार

लोडेड कट्टा बरामदःसूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुलिस अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रमणी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसे देखकर वह भागने लगा. पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए अपराधी की पहचान छोटू मंडल (20) तुलसीपुर, जिला भागलपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उक्त अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया है.

दूसरा लूच मामले में फरार थाः दूसरी ओर गोपालपुर में एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अपराधी लूच मामले में फरार चल रहा था. जिसकी पहचान सौरभ कुमार नया टोला नवगछिया के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी कुरसेला से नवगछिया की ओर आ रहा है. रंगरा ओपी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ,पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर नवगछिया थाना, पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार 2 नवगछिया थाना, एवं सशस्त्र बल के मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोनों से हो रही पूछताछःगिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उसके घर की तलाशी ली गई. इस क्रम में एक हत्याकांड में उपयोग एक लोडेड कट्टा व एक गोली बरामद किया गया है. यह नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा गिरफ्तार दोनों अपराधी से पूछताछ की जा रही है.

"पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक कई कांडों में फरार चल रहा था. दोनों के पास से हथियार बरामद किया गया है. जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-सुशांत कुमार, नवगछिया एसपी, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details