बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः लूटपाट के दौरान ट्रक चालकों ने बदमाशों को बनाया बंधक, किया पुलिस के हवाले - Bhagalpur Dumka road

बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर ट्रक चालकों से लूटपाट की जा रही थी. ट्रक चालकों ने हिम्मत दिखाकर दोनों बदमाशों को पकड़कर पोल से बांध दिया. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jul 18, 2020, 4:09 AM IST

भागलपुरः जिले के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बैजानी गांव के निकट हथियार के बल पर ट्रक से लूटपाट कर रहे दो अपराधियों को ट्रक चालकों ने पकड़ लिया. चालकों ने बदमाशों को बिजली के पोल से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. अपराधियों की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो गांव निवासी आदेश यादव और मनोज यादव के रूप में हुई है.

अपराधियों को भेजा जाएगा जेल
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि दो अपराधी हथियार के बल पर ट्रक से लूटपाट कर रहे थे. उसी चालकों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों अपराधियों का गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

ट्रक चालकों ने दिखाई हिम्मत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी हथियार के बल पर एक-एक कर कर ट्रक से लूटपाट कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ट्रक चालकों ने हिम्मत जुटाकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों को पोल में बांध दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details