बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में फटा बम, 2 बच्चे घायल - bhagalpur news

स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद रिजवान अंसारी ने बताया कि वे घर में थे तभी एक बम फटने की आवाज सुनाई दिया. उन्होंने कहा कि घर से जब बाहर निकले तो फिर दूसरा बम फटने की आवाज आई. उन्होंने कहा कि बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jan 24, 2020, 3:16 PM IST

भागलपुर: जिले के नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र में बम फटने से 2 बच्चे घायल हो गए. दोनों घायल बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना उस वक्त घटी जब बच्चे गली में खेल रहे थे. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद रिजवान अंसारी ने बताया कि वे घर में थे तभी एक बम फटने की आवाज सुनाई दिया. उन्होंने कहा कि घर से जब बाहर निकले तो फिर दूसरा बम फटने की आवाज आई. उन्होंने कहा कि बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं.

भागलपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर नाथनगर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मौके से बम के अवशेष को इकट्ठा किया और लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details