भागलपुर:बिहार के भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित कंकरिया गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ है. फतेहपुर में NH80 के किनारे फतेहपुर पुलिया में ट्रक गिरने की घटना (Truck fell into Fatehpur Pulia) सामने आई है. इसमें किसे के भीगायल होने की खबर नहीं है. हादसा पूर्व मुखिया गीता भारती के घर के सामने देर रात 2 बजे के करीब हुआ है.
पढ़ें-भागलपुर में SSP कार्यालय के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत
संतुलन खोने से हुआ हादसा:भागलपुर सुलतानगंज के गनगनियां गांव के फतेहपुर में NH80 सड़क किनारे ट्रक के ड्राइवर संतुलन खो गया. जिसके बाद ट्रक पुल के गड्डे में गिर गया. वहीं गनगनियां पंचायत के पुर्व मुखिया गीता भारती के पति संजय मंडल ने बताया कि शुक्रवार की देर रात 2 बजे के लगभग पंचायत गनगनियां के ग्राम फतेहपुर में चौदह चक्का वाली ट्रक पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर जा रही थी, तभी पुलिया के पास पूर्व मुखिया गीता भारती के घर के सामने बिजली के खंभे को तोड़ते हुए गड्डे में गिर गई.