बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः ट्रक में छुपकर जा रहे हरियाणा के 9 मजदूरों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

दूसरे राज्यों से लगातार पलायन कर आ रहे प्रवासी श्रमिकों को ट्रक ड्राइवर भी कुछ पैसे की लालच में छुपाकर ला रहे हैं और पूरे सिस्टम को ठेंगा दिखा रहे हैं.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : May 16, 2020, 10:20 AM IST

भागलपुरः कोरोना के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सभी अंतर्राज्यीय सीमा और अंतर जिला की सीमाओं पूरी तरह सील कर दिया है. हर आने जाने वाले वाहनों की पुलिस मुस्तैदी से निगरानी कर रही है, लेकिन आवश्यक सामग्री ढोने वाले ट्रक इन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र का है.

ट्रक को किया जब्त
खगड़िया से आ रहे एक मालवाहक ट्रक में हरियाणा के लगभग 9 मजदूर सवार होकर आसानी से बिना किसी जांच के भागलपुर पहुंच गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रवासी श्रमिकों को खगड़िया से छुपाकर ला रहे नरसिंह ट्रांसपोर्ट के ट्रक को जब्त कर लिया.

नियम की धज्जियां उड़ा रहे ट्रक ड्राइवर

ड्राइवर पर होगी कार्रवाई
थाना प्रभारी ने सभी प्रवासी मजदूरों का नाम पता लिखकर प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजने के लिए वरीय अधिकारी से बात की है. साथ ही कहा कि ट्रक ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दूसरे राज्यों से लगातार पलायन कर आ रहे प्रवासी श्रमिकों को ट्रक ड्राइवर भी कुछ पैसे की लालच में छुपाकर ला रहे हैं और पूरे सिस्टम को ठेंगा दिखा रहे हैं. कोरोना संकट में इतनी बड़ी लापरवाही कई सवाल खड़े करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details