बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बदमाशों ने हाइवे पर की लूटपाट, ट्रक ड्राइवर को मारी गोली - भागलपुर क्राइम न्यूज

भागलपुर में बदमाशों ने ट्रक चालक को गोली (Truck Driver Shot In Bhagalpur) मार दी. गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. गोली ट्रक चालक के सीने में लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में ट्रक चालक को गोली मारी
भागलपुर में ट्रक चालक को गोली मारी

By

Published : Sep 18, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 7:48 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Crime News) में बदमाशों ने लूट के दौरान ट्रक चालक को गोली मार (Truck Drivet Shot During Loot) दी.घटनाNH80 के शंकरपुर पुल के पास की है. गोली लगने से घायल ट्रक चालक को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें:नालंदा में CSP संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी गिरफ्तार


ट्रक चालक को सीने में गोली मारी:जानकारी के अनुसार NH80 के घोघा शंकरपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने एक ट्रक को रोक लिया और लूटने का प्रयास करने लगे. ट्रक चालक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने सीने में गोली मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान अनिल कुमार पिता बिलट प्रसाद के रूप में हुई है, वह मूल रूप से थाना जनदाहा जिला वैशाली का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:पत्नी के रंग से थी पति को चिढ़, सुपारी देकर रच दी हत्या की साजिश.. 2 शूटर गिरफ्तार

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर: घायल ट्रक चालक को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत बिगड़ने पर पटना रेफर कर दिया गया. इधर, घटना को लेकर जब स्थानीय सबौर थाना में पूछताछ की गयी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी को कोई जानकारी नहीं थी. पुलिसकर्मी ने बताया कि मामला घोघा थाना का है या सबैर का, यह पता नहीं चल रहा है. फिलहाल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details