बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर से दिल्ली और पटना जाने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द

फरक्का और जनसेवा एक्सप्रेस 15 मार्च से एक अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी गुरुवार से 2 अप्रैल तक नहीं चलेगी. भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस भी गुरुवार से कैंसिल कर दी गई है. ट्रेन रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशानी किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना, आरा और बक्सर जाने वाले यात्रियों को होगी.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 19, 2020, 9:38 PM IST

भागलपुर: पटना रेल लाइन के बीच किऊल जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम गुरुवार से शुरू हो गया है. रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम अगले 15 दिनों तक चलेगा. जिससे 5 अप्रैल तक इस रूट से दिल्ली और पटना का सफर बाधित रहेगा. इंटरलॉकिंग के कारण भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों पर काफी असर पड़ा है. गुरुवार से भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी सहित 19 जोड़ी ट्रेनें 5 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर वाया मुंगेर संचालित की जा रही है.

ट्रेन के इंतजार में यात्री

एनआई कार्यों की वजह से बाधित हुईं ट्रेनें
ट्रेनों के परिचालन के कैंसिल होने की वजह से रेलवे को हर दिन लगभग 10 लाख रुपये से अधिक के राजस्व नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. भागलपुर रेलवे स्टेशन से 14 जोड़ी एक्सप्रेस और 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पटना झाझा मेन लाइन के किऊल स्टेशन पर प्री-एनआई का कार्य 22 मार्च, एनआई कार्य 23 से 30 मार्च और पोस्ट एनआई कार्य 31 से 2 अप्रैल तक निर्धारित है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना जाने के अब दो सिर्फ दो ट्रेनों का सहारा
बता दें कि फरक्का और जनसेवा एक्सप्रेस 15 मार्च से एक अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी और भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी गुरुवार से 2 अप्रैल तक नहीं चलेगी. भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली सप्ताहिक एक्सप्रेस भी गुरुवार से कैंसिल कर दी गई है. ट्रेन रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशानी किऊल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना, आरा और बक्सर जाने वाले यात्रियों को होगी. पटना जाने के लिए भागलपुर से महज दो ट्रेन बांका इंटरसिटी और विक्रमशिला एक्सप्रेस है जो मुंगेर के होते हुए पटना जाएगी. वहीं, मालदा जाने के लिए सिर्फ जमालपुर मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details