बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: 12 लाख की लागत से बना ट्रैफिक सिग्नल हुआ खराब, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - Traffic signal worth twelve lakhs in bhagalpur

भागलपुर में 12 लाख की लागत से बना ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़ा हुआ है. लेकिन इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. बता दें स्मार्ट सिटी की योजना के तहत इसे 3 साल पहले लगाया गया था.

bhagalpur
12 लाख की लागत से बना ट्रैफिक सिग्नल हुआ खराब

By

Published : Jul 26, 2020, 5:50 PM IST

भागलपुर: बिहार में स्मार्ट सिटी के रूप में चयन होने वाला भागलपुर पहला शहर है. यहां स्मार्ट सिटी योजना के तहत सबसे पहला काम तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का किया गया था. वह ट्रैफिक सिग्नल अब सही से काम नहीं कर रहा है और बेकार पड़ा हुआ है.

3 साल पहले लगाया गया था
3 साल पहले स्मार्ट सिटी की योजनाओं से 12 लाख रुपये खर्च कर तिलकामांझी चौक पर चारों दिशाओं से आने वाली गाड़ियों के लिए चार ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे. लेकिन अब स्थिति यह है कि चारों सिग्नल सही रखरखाव नहीं होने की वजह से खराब हो गया है.

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
शहर में लग रहे जाम पर नियंत्रण करने के लिए तिलकामांझी चौक पर डेमो के तौर पर चार सिग्नल लगाए गए थे. इस चौक-चौराहे से होकर डीएम समेत सभी बड़े अधिकारी, नगर निगम के नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त गुजरते हैं. वहीं जिला पुलिस कप्तान का आवास पास में है. लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देता.

तीन साल पहले बनाया गया था ट्रैफिक सिग्नल

क्या कहते हैं उप नगर आयुक्त
अभी तो लॉकडाउन है, लेकिन लॉकडाउन खत्म होते ही अगर सिग्नल ठीक नहीं किया गया, तो यहां जाम लगना तय है. उप नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि सिग्नल को ठीक करने के लिए मिस्त्री को लगाया गया है. दो-चार दिन में वह ठीक हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि मेंटेनेंस आगे चलता रहे, उसको लेकर कंपनी के साथ करार किया जाएगा. अभी ऑफिस में सुचारू रूप से काम नहीं हो पा रहा है. इसलिए थोड़ा परेशानी है. जब लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा तो, उसे उस ओर ध्यान दिया जाएगा.

12 लाख की लागत से बना ट्रैफिक सिग्नल हुआ खराब

मेंटेनेंस के लिए नहीं हुआ करार
नगर निगम की ओर से ट्रैफिक सिग्नल लगने के 3 साल बाद भी रखरखाव के लिए कोई योजना तैयार नहीं की गई. जून 2017 में सिग्नल लगाया गया था. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में सिग्नल लगाने वाली कंपनी के साथ मेंटेनेंस के लिए कोई पॉलिसी करार नहीं किया गया है. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि 3 वर्षों तक सिग्नल का मेंटेनेंस किया गया. अब अवधि पूरा हो गया है, आगे का कोई करार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details