भागलपुरः जिले में पुलिस लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की प्रयास में जुटी हुई है. इस कड़ी में ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान कई लोगों की चालान काटे गए. वहीं, पहली बार बिना हेलमेट के पकड़े गए चालकों से हेलमेट खरीदने की शर्त पर जुर्माना नहीं लिया गया.
भागलपुरः ट्रैफिक पुलिस हेलमेट खरीदने पर माफ कर देती जुर्माना, लोगों ने सराहा - जुर्माने की जगह हेलमेट खरीदने की शर्त
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि भागलपुर ज्यादातर लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है. जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं, उनको जीवन के लिए सुरक्षा की बात बताई जाती है. साथ ही हेलमेट खरीदने को कहा जाता है.
इंस्पेक्टर केके शर्मा ने बताया कि समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करे. उन्होंने बताया कि लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. जो पहली बार बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पकड़े जा रहे हैं, उनसे हेलमेट खरीदने की शर्त पर जुर्माना नहीं लिया जा रहा है.
जुर्माने की जगह हेलमेट खरीदने की शर्त
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि भागलपुर ज्यादातर लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है. जो लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं, उनको जीवन के लिए सुरक्षा की बात बताई जाती है. साथ ही हेलमेट खरीदने को कहा जाता है.