भागलपुर:नवगछिया अनुमंडल के टोटो चालकों ने गुरुवार को अनुमंडल परिसर में धरना दिया. नवगछिया बाजार में एक जनवरी से लागू नो इंट्री कानून में बदलाव कर और टोटो को बाजार में प्रवेश करने की अनुमति देने की मांग की है. टोटो चालकों का नेतृत्व रंगरा के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव और आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव कर रहे थे.
पलायन करने की स्थिति में आ गए हैं टोटो चालक
आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहा कि टोटो चालक पलायन की स्थिति में आ गए हैं. बाजार में प्रवेश बंद हो जाने के कारण इन लोगों को रोजाना 100 रुपये से भी कम कमाई हो रही है. जबकि बाजार में जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण है. यादव ने कहा कि टोटो चालकों को बाजार में हर हालत प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए. क्योंकि जाम का कारण अतिक्रमण है.
पढ़ें:भागलपुर: गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल, डीएम ने किया निरीक्षण
विभिन्न समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों को कराया अवगत
ऑटो चालकों ने अपने विभिन्न तरह के मांगों से भी प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराया है. इन मांगों में अतिकमण व जाम की समस्या का स्थाई समाधान करते हुए ई-रिक्शा का परिचालन पहले की तरह करने की अनुमति दी जाए. पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत के द्वारा बेवजह तंग नहीं किया जाए. ई-रिक्शा चालकों को लाइसेंस देने के लिए नवगछिया में शिविर का आयोजन किया जाए. पूर्व की भांति रिक्शा-ठेला की तरह ई-रिक्शा लगाने की अनुमति दी जाए. सभी रोड का नाम व नंबर हो इसका डिस्प्ले बोर्ड भी लगे. ट्रैफिक व्यवस्था के लिये नियम बने तो उसमें टोटो चालक संघ के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए.
टोटो चालक संघ ने शहर में जाम का कारण और अव्यवस्था की ओर भी प्रशासनिक पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है. धरना कार्यक्रम के बाद संघ के प्रतिनिधियों ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.