भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 में टीएमबीयू का दबदबा रहा. बिहार राज्य इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी विभिन्न विधाओं में टीएमबीयू आगे रही. भागलपुर में चार दिवसीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 15 विश्वविद्यालयों के करीब 4000 छात्रों ने हिस्सा लिया. रविवार को बिहार राज्य इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 का समापन होगा
इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता एकलव्य 2019 में टीएमबीयू का दबदबा - Eklavya 2019
एकलव्य 2019 की मेजबानी इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर कर रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी भागलपुर की पुरुष एवं महिला खो-खो टीम का दबदबा बरकरार रहा. दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई.
टीएमबीयू कर रहा है एकलव्य 2019 की मेजबानी
एकलव्य 2019 की मेजबानी इस बार तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर कर रहा है. खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी भागलपुर की पुरुष एवं महिला खो-खो टीम का दबदबा बरकरार रहा. दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई. वही तिलकामांझी विश्वविद्यालय की पुरुष कबड्डी टीम रनर अप रही जिसका मुकाबला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की दरभंगा टीम से हुआ. कबड्डी पुरुष एवं महिला ग्रुप में दरभंगा टीम विजेता रही. वॉलीबॉल महिला वर्ग में टीएमबीयू एलएनएमयू को हराकर चैंपियन बना. पुरुष वर्ग भी वॉलीबॉल में टीएमबीयू फाइनल में पहुंच गया.
सभी विधाओं में टीएमबीयू का दबदबा
एथलेटिक्स में पुरुष वर्ग से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रवि कुमार 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कृष्ण कुमार और तीसरे स्थान पर आरा के वीकेएसयू के शुभम कुमार रहे. 800 मीटर में पहला स्थान बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर के वरुण कुमार को मिला, जबकि दूसरा स्थान कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के रमेश कुमार यादव को मिला, तीसरे स्थान पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के ही संतोष कुमार रहे. 800 मीटर महिला वर्ग के रेस में पहला स्थान पार्वती सोरेन तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के नाम गया, दूसरे स्थान पर तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी की सपना कुमारी रही.