भागलपुर:मकर संक्रांति आने में अभी वक्त है, लेकिन अभी से ही गया के मशहूर तिलकुट का मांग बढ़ गया है और यही वजह है कि गया के तिलकुट खाने के शौकीन लोगों तक तिलकुट डाक विभाग की ओर से पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए तिलकुट खाने के शौकीनों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल करना है. उसके 24 घंटे बाद डाकिया आपके घर तक तिलकुट लेकर पहुंच जाएगा.
इस कार्यक्रम की शुरुआत भागलपुर डाक विभाग ने कर दी गई है. वहीं, इसके अलावा भागलपुर के प्रधान डाकघर में भी लोग तिलकुट खरीद सकते हैं. होम डिलीवरी और पोस्ट शॉप पर उपलब्ध तिलकुट का स्वाद एक जैसा और कीमत भी एक जैसा है. भागलपुर डाक विभाग इसकी शुरुआत गया के तिलकुट खाने वाले शौकीनों के लिए किया है. तिलकुट का पैकेट भी आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है. पैकेट पर डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई है, जिससे की तिलकुट खाने वाले लोग डाक विभाग की योजनाओं से भी अवगत हो सकें और उसका लाभ उठा सकें.
'गुड़ और चीनी के बने तिलकुट उपलब्ध'
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि भागलपुर डाक विभाग द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही के मिठास के साथ-साथ तिलकुट खाने के शौकीनों तक गया के मशहूर तिलकुट पहुंचाने की योजना बनाई है, जिसकी शुरुआत हो गई है. हमारे यहां गया के गुड़ और चीनी के बने तिलकुट उपलब्ध है. तिलकुट के लिए लोगों को डाक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज या ई-मेल पर ऑर्डर करना है. जिसके बाद उसे घर पर 24 घंटे के अंदर तिलकुट डाकिया पहुंचा जाएगा. तिलकुट पहुंचाने के बाद ही डाकिया पैसा लेगा. यह सेवा शहरों के लिए है.