भागलपुर: यूं तो कहा जाता है रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है. आज के दिन सभी स्कूल कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन छुट्टी के दिन 13 नवंबर रविवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल (Vice Chancellor Professor Jawaharlal) के आदेशनुसार विश्वविद्यालय की सारी इकाई खुली (Tilkamanjhi University remained open on sunday) रही. जिस तरह वर्किंग डे में सारा कार्य किया जाता है वैसे ही आज छुट्टी के दिन सारा कार्य किया गया.
ये भी पढ़ें -भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में नियमित हुआ सत्र, कुलपति और रजिस्टार खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
गौरतलब हो कि पूर्व में दिए अवकाश का समायोजन करने के साथ-साथ वित्ति समिति, विद्यत परिषद एवं अभीषद की आगामी बैठक को देखते हुए विश्वविद्यालय कार्यालय इससे संबंधित सभी इकाई स्नातकोत्तर विभाग और सभी अभिभूत महाविद्यालय खुले रहे. सभी विभागों के कार्यालय में कार्य हुए एवं सभी महाविद्यालयों में कक्षाएं भी चली. हालांकि कक्षाओं में छात्र-छात्राओं उपस्थिति कम थी लेकिन विश्वविद्यालय के लगभग सभी पदाधिकारी, कर्मी और शिक्षक उपस्थित थे.
"छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हुई थी और कई कार्यक्रम है उसको लेकर बैठक किया जाना है. जिसके लिए आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को खोला गया. पूर्व के दिनों में 22 अक्टूबर शनिवार को अवकाश दिया गया था उसी की पूर्ति की गई है " :- डॉक्टर गिरिजेश नंदन कुमार,कुलसचिव TMBU भागलपुर
ये भी पढ़ें -भागलपुरः TMBU के रजिस्ट्रार पर अमर्यादित भाषा का आरोप, प्रति कुलपति से शिकायत