बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर के क्वार्टर की छत भरभराकर गिरी, बच्चा समेत 2 घायल - विभाग नहीं देता है ध्यान

इस मामले को लेकर कई बार विभाग से शिकायत की गई है. लेकिन विभाग के लोग इस मामले पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. प्रीति ने बताया कि छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि जब भी कहीं आस-पास कोई पटाखा फटता है, तो छत की सिलिंग टूट कर गिरने लगती है.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर के क्वार्टर का छत गिरा

By

Published : Oct 11, 2019, 4:41 PM IST

भागलपुर: जिले के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 24 परगना स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में एक बडा हादसा टल गया. दरअसल क्वार्टर नंबर 35 में जर्जर छत की सिलिंग एकाएक भरभरा कर गिर गयी. इस घटना में एक बच्चे सहित दो लोग घायल हो गए.

जर्जर छत

बच्चे को बचाने में घायल
बताया जाता है कि क्वार्टर नंबर 35 में नबिता कुमारी अपने परिवार के साथ रहती है. घटना के समय नबिता कुमारी का बच्चा अपने कमरे में सो रहा था. इस दौरान जर्जर छत की सिलिंग बच्चे पर आ गिरी. घटना को देखते ही बच्चे की मां आनन-फानन में अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चे को बचाने के लिए दौड़ पड़ी. जिस वजह से वह भी घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में दाखिल करवाया.

विश्वविद्यालय परिसर के क्वार्टर के छत की सिलिंग टूटकर गिरी

'विभाग नहीं देता है ध्यान'
प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली प्रीति कुमारी का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार विभाग से शिकायत की गई है. लेकिन विभाग के लोग इस मामले पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. प्रीति ने बताया कि छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि जब भी कहीं आस-पास में कोई पटाखा फटता है तो छत की सिलिंग टूटकर गिरने लगती है.

कर्नल अरुण कुमार सिंह ,रजिस्ट्रार

किसी संवेदक ने नही डाला निविदा- रजिस्ट्रार
इस मामले पर जब ईटीवी की टीम ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मकान की मरम्मती के लिए 5 माह पहले निविदा निकाली गयी थी. लेकिन किसी संवेदक ने अभी तक निविदा नहीं डाला है. जिस वजह से कार्य मकान की मरम्मती का काम शुरू नहीं हो पाया.

घायल महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details