भागलपुर: बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी बिशनपुर घाट पर नहाने के दौरान तीन युवकों को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया. नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में ये नदी में डूब गए. तीनों लापता युवकों की तलाश जारी है.
सेल्फी लेना पड़ा महंगा
बताया जा रहा है कि 8 युवक गंगा स्नान के लिए दोपहर में बिशनपुर घाट पहुंचे थे. इसी दौरान एक युवक डूबने लगा उसी को बचाने के चक्कर में अन्य दो युवक भी पानी के तेज बहाव में डूब गये. पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
तीनों युवकों की तलाश जारी युवकों की तलाश जारी
डूबे युवकों में से एक भवेश कुमार पिता कमलेश्वरी मंडल, घर साहिबगंज दिलदारपुर वर्तमान में जेल पुलिस में कार्यरत हैं. दूसरे युवक का नाम प्रवीण कुमार हैं जो भारतीय सेना में हैं और तीसरे हैं सोमेश कुमार जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सोमेश पानी में डूब रहा था तो उसी को बचाने के लिए भवेश और प्रवीण ने पानी में छलांग लगा दी. लेकिन तेज धार होने के कारण वह दोनों भी सोमेश के साथ पानी में बह गये.
देर से पहुंची पुलिस
घटना के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही एनडीआरएफ की टीम. काफी देर के बाद टीम मौके पर पहुंची है. और युवकों को ढ़ूढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.