बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में गंगा नदी में डूबने से तीन युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - three youths died due to drowning in ganga river

भागलपुर में गंगा नदी में डूबने से तीन युवक की मौत (Three Youths Died In Bhagalpur) हो गई. तीनों युवक मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गये थे. जहां नहाने के दौरान डूबने से यह हादसा हो गया. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढे़ं पूरी खबर..

गंगा नदी में डूबने से तीन युवक की मौत
गंगा नदी में डूबने से तीन युवक की मौत

By

Published : May 27, 2022, 2:37 PM IST

भागलपुर (पीरपैंती):बिहार के भागलपुर में गंगा नदी में डूबने से तीन युवक की मौत (Three Youths Died Due to Drowning in Ganga River) हो गई. तीनों परिवार के एक मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भागलपुर से कटुआ पैसेंजर ट्रेन से कहलगांव उतरकर बटेश्वर स्थान पहुंचे थे. जहां घाट पर नहाने के दौरान यह हादसा हो गया और एक दूसरे को बचाने में तीनों डूब गए.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया

गंगा में डूबने से तीन युवक की मौत: तीनों मृतक की पहचान पीरपैंती थाने क्षेत्र के टोपरा टोला के इकौना निवासी राहुल राय 22 (वर्ष), रोहित राय (18 वर्ष) और शिवम राय (14 वर्ष) के रुप में हुई है. घटना के समय राहुल और रोहित की मां घाट के किनारे इस दुखद घटना को असहाय होकर देखती रह गई. मृतक राहुल राय के बारे में बताया जाता है की वह मेडिकल के फाइनल ईयर का छात्र था. बताया जा रहा है कि टुनटुन राय और संतोष राय सगे भाई हैं. टुनटुन राय के दो बेटे राहुल और रोहित की इस घटना में मौत हो गई. वहीं, संतोष राय के एक पुत्र शिवम राय की मृत्यु हो गई.

नहाने के दौरान घटी घटना: घटना के बाद बटेश्वर स्थान और टोपरा टोला में हाहाकार मच गया. मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पिछले कई दिनों से बटेश्वर स्थान और कहलगांव में स्नान करने वाले गंगा घाट को घेराबंदी कर सुरक्षित करने की मांग की जा रही है. लेकिन इस पर ना तो किसी नेता ने संज्ञान लिया है और न ही प्रशासनिक अधिकारी ने. किसी बड़ी घटना के घटने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पुख्ता किया जाता है .

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details