बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा गांजा जब्त - भागलपुर में तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया

भागलपुर में तीन गांजा तस्करों (Ganja Smuggler in Bhagalpur) को गिरफ्तार किया गया है. जिले में चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के तहत इन तस्करों के पास से एक किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में गांजे की तस्करी
भागलपुर में गांजे की तस्करी

By

Published : Dec 10, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 9:36 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Ganja Smuggler in Bhagalpur) है. रंगरा थाना क्षेत्र के नजदीक चौक पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. जहां पुलिस ने जांच पड़ताल में एक वाहन में मौजूद तीन गांजा तस्करों को एक किलो से ज्यादा गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-घंटों छापेमारी के बाद बोले सिवान DM- '3 कुख्यात कैदी होंगे दूसरे जेल में शिफ्ट

गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार: दरअसल यह मामला जिले के रंगरा थाना क्षेत्र (Police Arrested Three Smugglers In Bhagalpur) का है. जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गांजा लिए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि ये तीनों तश्कर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ अंतर्गत विकासनगर निवासी है. जिनकी पहचान साधना और रामनरेश के रुप में हुई है. इसके बाद पकड़े गए दोनों तस्करों की निशानदेही पर कटिहार के कुर्सेला निवासी अखिलेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया:पुलिस ने बताया कि इस मामले की छानबीन के दौरान इन आरोपियों से पूछताछ की गई. जहां इन तीनों तस्करों के पास से इनके मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी लिखित आवेदन नजदीकी थाने को दिया गया. जहां पुलिस ने बतााय कि प्राथमिकी दर्ज कर रंगरा थाने से सारे आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-बांका मंडल कारा का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, डेढ़ घंटे तक चला छापेमारी अभियान

Last Updated : Dec 10, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details