भागलपुर: पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में ततारपुर थाना क्षेत्र के दवाई पट्टी स्थित होटल नवीन से दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है. यह छापेमारी सिटी एएसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में की गई है.
भागलपुर: होटल के कमरे में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़ - देह व्यापार मामले में तीन गिरफ्तार
जिले में स्थित नवीन होटल में देह व्यापार किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जिले के ततारपुर थाना और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नवीन होटल के कमरा नंबर 204 से सभी को हिरासत में लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभी आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. वहीं पुलिस को होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. इस मामले में होटल के मैनेजर और मालिक नवीन मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद युवती को छोड़ दिया है. वहीं दोनों युवक होटल मालिक और मैनेजर को जेल भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक होटल में अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर युवक-युवती को हिरासत में लिया है. इस मामले में दोनों युवक, मैनेजर और होटल मालिक के ऊपर मामला दर्ज किया जा रहा है.