भागलपुर:बिहार में शराबबंदी कानून(Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में भागलपुर में शराब के साथ 3 गिरफ्तार (Three liquor smugglers arrested in Bhagalpur) किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ऊपर वॉल पुट्टी अंदर 'रेड वाइन': भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद
पानी की बोतल में शराब:बताया जाता है कि भागलपुर-गोड्डा ट्रेन से देसी महुआ शराब खरीद कर बिक्री के लिए लाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास टीओपी थाना के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर तीन तस्करों को पकड़ा गया है. खुटाहा हॉल्ट के पास से ट्रेन से उतरने के दौरान तीन शराब तस्कर पानी के प्लास्टिक की बोतल में 31 बोतल शराब भरकर अवैध तरीके से बेचने के ख्याल से भागलपुर आ रहे थे.