भागलपुर (नवगछिया):बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. विक्रमशिला सेतु पथ के जाह्नवी चौक की है. जहां ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बाइक चालक और सवार दोनों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मुरली चौक की है. जहां बस और ट्रक की टक्कर में बस के खलासी की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में बस पर सवार कई लोगों के आंशिक रूप से घायल हो जाने की सूचना है.
सड़क हादसेमें में पति पत्नी की मौत
पहली घटना सोमवार को शाम पांच बजे विक्रमशिला सेतु पथ के जाह्नवी चौक के समीप की है. जहां ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया. इसके बाद ट्रक दोनों को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जिससे सड़क जाम लगने से अफरातफरी मच गयी. वहीं, घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से ट्रक लेकर भाग रहे चालक को नवगछिया ट्रैफिक ओपी पुलिस चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया है.
मृतकों का किया गया पहचान
मृतकों की पहचान उसके पास के मिले ड्राइविंग लाइसेंस एवं मोबाइल से हुई और परिजनों को सूचना दी गयी. महिला रेणु कुमारी और उसके पति चंद्र भूषण चौधरी मुंगेर जिले के गोविन्दपुर संग्रामपुर के रहनेवाले थे. महिला नवगछिया के तेतरी स्थित रामधारी उच्च विद्यालय में आदेशपाल थी. घटना की सूचना पर मृतकों के परिजनों की भीड़ अनुमंडलीय अस्पताल में उमड़ पड़ी.