भागलपुर:नवगछिया-भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीच एनएच-31 पर बेगूसराय से भागलपुर जा रही बस और गिट्टी से लदी ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. सामने से हुई इस टक्कर में बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायल यात्री को बस से बाहर निकाला गया.
इस घटना में ट्रक चालक और बस ड्राइवर दोनों की मौत हो गई है. ट्रक चालक किशन शर्मा यूपी के पुशीनगर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि दो अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वैसे घायलों में कटिहार के छोटू कुमार और सावन कुमार. भागलपुर तिलकामांझी के मो. अफजल. नवगछिया परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी आशीष यादव की पत्नी खुशी देवी. खरिक बाजार के रवि कुमार पंडित. खगड़िय जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के निवासी वरुण कुमार यादव. मधुरापुर बाजार निवासी भीम साह के पुत्र अमित कुमार. पीरपैंती थाना क्षेत्र के शाहकुंड के राजू मंझी. मधुरापुर बाजार के पंकज कुमार. खगड़ियं जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी विनय कुमार. पसराहा थाना क्षेत्र के भ्रतखंड निवासी प्रहलाद कुमार. बिहपुर थाना क्षेत्र के सतियारा निवासी कैलाश मंडल. पीरपैंती शाहकुंड के राजकुमार और अजय मॉझी. उत्तर प्रदेश के रहने वाले ट्रक खलासी अरुण शर्मा. मुंगेर के टीकापुर के खुशबू कुमारी. खगड़िया जिले के महेशखूंट निवासी चंन्दन कुमार. खरिक बाजार का राकेश कुमार. खगड़िया का निरंजन कुमार सहित अन्य लोग शामिल है.