बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गर्भवती महिला सहित तीन की दर्दनाक मौत - परबत्ता थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना

बाइक सवार भागलपुर से पूर्णिया जा रहे थे. इसी क्रम में वो ट्रक के चपेट में आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लभगभ चार घंटे तक सड़क को जामकर बवाल काटा.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Nov 28, 2019, 2:29 AM IST

भागलपुरःनवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गर्भवती महिला और बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. घटना खगड़ा के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ की है जहां भागलपुर से पूर्णिया जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी.

ट्रक के चपेट में आने से मौत
मृतकों की पहचान पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र स्थित भांगड़ा निवासी मो शाहनवाज आलम, उसकी भाभी जेबा खातून और महिला की पांच वर्षीय बेटी सहिमा खातून के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मो शाहनवाज आलम अपनी भाभी जेबा खातून पति इफ्तेखार आलम और भतीजी सहिमा खातून को बाइक पर उसके मायके शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित जुआखर से लेकर अपने घर भवानीपुर जा रहा था. इसी क्रम में वो ट्रक के चपेट में आ गए.

भागलपुर

4 घंटे तक सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लभगभ चार घंटे तक सड़क को जामकर जमकर बवाल काटा. लोगों को समझाने बुझाने में प्रशासन के पसीने छुट गए. जिले के आलाधिकारियों के भारी मशक्कत के बाद लोग माने. फिर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details