भागलपुर:जिले में पंचायत स्तर पर चलने वाले सरकारी योजनाओं को लेकर पंचायती राज विभाग ने जन प्रतिनिधि को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है. इसके लिएभागलपुर के डीआरडीए सभागार में 3 दिवसीय पंचायत प्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 21 रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी बता दें कि तीन चरणों में 30 जून तक प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम पंचायती राज विभाग ने तय किया है. वहीं, प्रशिक्षण पटना मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया जा रहा है. इसमें पंचायत के विकास में वार्ड सदस्यों की भूमिका और उत्तरदायित्व, ग्राम पंचायत की बैठक ,स्थाई समिति, वार्ड क्रियान्वयन के साथ कर्तव्य और सात निश्चय योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है.
प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि राज्य में देखा जा रहा है कि जानकारी के अभाव में जनप्रतिनिधि योजना के कार्यों को सही से नहीं कर पा रहे हैं. इसीलिए पंचायत शिक्षण संस्थान भागलपुर और ग्राम विकास रोजगार योजना सोसायटी पंचायती राज विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण 21 प्रतिभागी को दिया जा रहा है. ये सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतिभागी हैं. ये लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर पंचायत स्तर के सभी प्रतिनिधि और सदस्यों को ट्रेनिंग देंगे. उन्हें सात निश्चय योजना के तहत वार्ड विकास क्रियान्वयन समिति की ओर से जो कार्य किए जाने हैं, उसका किस तरह से लेखांकन करना है, गलती जो हो रही है उसे कैसे सुधारा जाए. निगरानी समिति की ओर से किस तरह से काम किया जाएगा और वॉर्ड क्रियान्वयन समिति किस तरह से काम करेंगे आदि के बारे में जानकारी देंगे.
पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया गया प्रशिक्षण 46 प्रतिभागी होंगे प्रशिक्षित
तीन दिवसीय ट्रेनिंग में जिला स्तर के 46 प्रतिभागी शामिल होंगे. पहले दिन 21 प्रतिभागी को ट्रेनिंग दिया गया है. ट्रेनिंग में प्रशिक्षक ने सात निश्चय योजना के तहत होने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तार से कार्य करने और उनके संचिका को कैसे तैयार करना है, उसके बारे में बताया.