भागलपुरःजिला कृषि कार्यालय परिसर में कृषि विभाग की ओर से तीन दिवसीय किसान मेला बुधार को शुरू हो गया. मेले में पहले दिन प्रदर्शनी में भाग लेने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसके अलावा मेले में पहले से रजिस्टर किसानों के उत्पादन का प्रदर्शनी भी लगाया गया. तीन दिवसीय किसान मेले में सब्जी, फल के अलावा मधुमक्खी, बकरी, मछली, बटेर और मुर्गी की भी प्रदर्शनी लगाई है.
मेले का विधिवत उद्घाटन 28 जनवरी को जैविक खेती से संबंधित उत्कृष्ट उत्पादन प्रदान करने वाले किसानों द्वारा किया जाएगा. समेकित कृषि प्रणाली बायो फ्लॉक विधि के द्वारा मछली उत्पादन और रुफ टॉप गार्डनिंग की जीवत प्रदर्शनी संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी. पहली बार इस मेले में शामिल होने आए किसानों को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और रोजगार सृजन करने के बारे में जानकारी दिया गया. कृषि क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना को लेकर भी जानकारी देते हुए किसानों को प्रोत्साहित किया गया.
27 से 29 जनवरी तक मेला
जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि 27 जनवरी से 29 जनवरी तक तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस बार प्रदर्शनी में फल और सब्जी के अलावा पशुओं को भी शामिल किया गया है. बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.