भागलपुर: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर में बड़ी डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी के पास से 2 देसी पिस्टल, 4 मैगजीन, 3 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: मां के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या
एसएसपी को मिली थी सूचना
दरअसल, वरीय पुलिस अधीक्षक नाताशा गुड़िया के मोबाइल इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी. इसमें कहा गया था अपराधी नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी के आम बगीचे के पास अपराध की योजना बना रहे. सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आम के बगीचे में छिपकर बैठे तीन संदिग्ध युवकों पूछताछ के बाद पुलिस ने धर दबोचा.
ये भी पढ़ें :भागलपुर में भी कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना
कई हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद रकीब आकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा का रहने वाला है. मोहम्मद अरशद उर्फ निक्कू तातारपुर थाना क्षेत्र के बिजलीचक मोहल्ले का रहने वाला है जबकि मोहम्मद शैफु उर्फ शैफल्ला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक वार्ड नंबर 39 का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, चार मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.