बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: राहत शिविर में मिल रही हजारों लोगों को राहत

भागलपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर प्रशासन की ओर से ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है. साथ ही समय पर भोजन और मेडिकल ट्रीटमेंट मिले. इसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Apr 1, 2020, 12:09 PM IST

भागलपुर:जिले के घंटाघर स्थित प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोतवाली चौक के समीप दल्लू बाबू धर्मशाला सहित शहर में कई जगहों पर आपदा राहत केंद्र बनाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से यहां निशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है. राहत शिविर में लोगों को कोई परेशानी ना हो. साथ ही समय पर भोजन और मेडिकल ट्रीटमेंट मिले. इसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

राहत शिविर में खाना खाते लोग

जगदीशपुर के अंचला अधिकारी सोनू भगत ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए आपदा राहत केंद्र में बड़ी संख्या में जरूरतमंद पहुंचकर लाभान्वित हो रहे हैं. राहत शिविर में सुबह, शाम, दोपहर तीनों समय भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है, जिसमें दाल, चावल, सब्जी सलाद आदि दिया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.

सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा है पालन
बता दें कि राहत शिविर में रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही कोरोना वायरस फैलाव को रोकने के लिए सरकार की ओर जारी किए गए गाइड लाइन का भी ख्याल रखा गया है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सोने के लिए बेड लगाए गए हैं. साथ ही खाना खाने के दौरान भी दूरी बनाकर खाना खिलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details