भागलपुर:बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की प्रक्रिया जारी है. भागलपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सनहौला प्रखंड (Sanhoula Block) में 8 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके लिए गुरुवार (16 सितंबर) से नामांकन (Nomination) शुरू हो गया है. नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य और पंच के लिए अलग-अलग 5 काउंटर बनाए गए.
यह भी पढ़ें -बिहार पंचायत चुनाव: 35 जिलों के 50 प्रखंडों में तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में पूरी तैयारी की गई है. बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी नामांकन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग भी कर रही है. प्रखंड कार्यालय में जगह-जगह भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है. पहले दिन सनहौला, पोठिया, अमडीहा के वर्तमान मुखिया ने नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा सभी पदों के लिए 60 के करीब प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी चंद्रिका कुमारी ने बताया कि नामांकन को लेकर मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य और पंच के लिए कुल 5 काउंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा हेल्प डेस्क बनाया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में तीन थाने के पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
चंद्रिका कुमारी ने बताया कि नामांकन 22 सितंबर तक चलेगा, 23 सितंबर को स्क्रूटनी होगी और मतदान 8 अक्टूबर को, जबकि गिनती 10 और 11 अक्टूबर को होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के अलावा एक प्रस्तावक और एक समर्थक को प्रखंड कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति है.
बात दें कि सनहौला प्रखंड में 18 मुखिया और सरपंच, 24 पंचायत समिति सदस्य और 234 वार्ड सदस्य और पंच पद के लिए नामांकन होगा. नामांकन 16 से लेकर 22 सितंबर तक चलेगी 8 अक्टूबर को मतदान होगा. प्रखंड में 1 लाख 27 हजार 728 मतदाता 236 मतदान केंद्रों पर 530 विभिन्न पदों के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे. प्रखंड में 66 हजार 553 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 61 हजार 233 महिला और दो अन्य मतदाता भी शामिल है.
यह भी पढ़ें -पालिगंज में अंतिम दिन 334 लोगों ने कराया नामांकन, अब तक कुल ढाई हजार नॉमिनेशन