बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह, सखी मतदान केंद्रों में सुविधाएं नदारद

महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था भी नदारद है. हालांकि एनसीसी कैडेंस ने कार्य संभाला है.

मतदान केंद्र पर लगी लाइन

By

Published : Apr 18, 2019, 10:54 AM IST

भागलपुर:जिला लोकसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में गुरूवार को मतदान हो रहा है. इसे लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है.

किन बूथों पर क्या है हाल
भागलपुर क्षेत्र के बूथ संख्या 135,136 में सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. यहां मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था है. जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे मतदाताओं की कतारें भी बढ़ेंगी.

सखी मतदान केंद्र का हाल

सखी मतदान केंद्र के नाम पर खानापूर्ति
महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सखी मतदान केंद्र बनाकर नई शुरुआत की है. भागलपुर के कहलगांव बूथ संख्या 172, 173 पर सखी मतदान केंद्र के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. वहां महिला एवं पुरुष दोनों ही मतदान कर्मी दिखे. जबकि इन केंद्रों पर केवल महिला कर्मियों की तैनाती होनी थी. यहां सखी मतदान केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं में भी घोर अभाव दिख रहा है. महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था भी नदारद है. हालांकि एनसीसी कैडेंस ने कार्य संभाला है. वे दिव्यांग को लाने और ले जाने के लिए कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details