बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शटर काट कर मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - बिहार

चोर शटर काट कर दुकान के अंदर आसानी से प्रवेश कर गए. जहां, दुकान से लगभग से 70 मोबाइल चोरी कर ली गई, जिसकी कीमत 9 से 10 लाख रुपया के बीच है. घटना की जानकारी तिलकामांझी थाना पुलिस को दी गई है. आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

bhagalpur
मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी

By

Published : Mar 3, 2020, 8:06 PM IST

भागलपुरः जिला मुख्यालय भागलपुर में चोरों ने मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तिलका मांझी पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शटर काटकर दुकान में रखी हुई 60 से अधिक मोबाइल फोन और 17 हजार रुपए की चोरी कर ली. जबकि मोबाइल चार्जर और डाटा केबल वही छोड़ गए.

मंगलवार सुबह जैसे ही दुकान के स्टाफ दुकान के अंदर पहुंचे मोबाइल का डब्बा बिखरा पड़ा मिला. जबकि कैश काउंटर से भी मोबाइल और कैश गायब था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे. इस संबंध में चोरी की जानकारी तिलकामांझी थाना पुलिस को दी गई. यह पूरी घटना तिलका मांझी मंडी चौक के एसबीआई बैंक के निकट मूवी कैसेट-मोबाइल दुकान में घटित हुई है.

देखिए रिपोर्ट

अलग-अलग कंपनियों का मोबाइल चोरी

दुकान के मालिक मोहम्मद आफताब आलम ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए. अगले दिन दुकान खोलने पर दुकान में मोबाइल का डिब्बा बिखरा पड़ा मिला. दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान से 9 से 10 लाख रुपए कीमत कि मोबाइल चोरी हुई है. अलग-अलग कंपनियों के कीमति मोबाइल दुकान के अंदर रखे थे जिसे चोरी कर ली गई. दुकान के चोर शटर काट कर अंदर दुकान के अंदर प्रवेश किए.

काउंटर से गायब कैश

ABOUT THE AUTHOR

...view details