भागलपुरः जिला मुख्यालय भागलपुर में चोरों ने मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तिलका मांझी पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शटर काटकर दुकान में रखी हुई 60 से अधिक मोबाइल फोन और 17 हजार रुपए की चोरी कर ली. जबकि मोबाइल चार्जर और डाटा केबल वही छोड़ गए.
मंगलवार सुबह जैसे ही दुकान के स्टाफ दुकान के अंदर पहुंचे मोबाइल का डब्बा बिखरा पड़ा मिला. जबकि कैश काउंटर से भी मोबाइल और कैश गायब था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे. इस संबंध में चोरी की जानकारी तिलकामांझी थाना पुलिस को दी गई. यह पूरी घटना तिलका मांझी मंडी चौक के एसबीआई बैंक के निकट मूवी कैसेट-मोबाइल दुकान में घटित हुई है.