बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर की निवर्तमान मेयर सीमा साह के घर में चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस - theft in house of former mayor in Bhagalpur

भागलपुर में चोरी की घटना को अंजाम (Theft In House Of District Concellor at bhagalpur) दिया गया है. शहर की निवर्तमान मेयर सीमा साह और उनके पति व वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष अनंत सिंह के घर में चोरी हुई है. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

भीषण चोरी
भीषण चोरी

By

Published : Jul 24, 2022, 12:29 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में चोर (Theft In Bhagalpur) कहीं भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आते हैं. जिले केईशाकचक थाना क्षेत्र में जिला परिषद अध्यक्ष अनंत सिंह (District Councellor Anant Singh) और उनकी पत्नी सीमा साह (Former mayor Seema Shah) के घर में देर रात चोरों ने धावा बोला और लाखों की संपत्ति चोरी पर हाथ साफ किया है. वहीं जानकारी मिलने के बाद घर के मालिक पहुंचे तो घर की स्थिति देखकर दंग रह गये. मामला भीखनपुर मोहल्ले का है.

यह भी पढ़ें:पटना : बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

जिप अध्यक्ष के घर में चोरी: यह मामला भागलपुर जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र का है. जहां जिला परिषद अध्यक्ष के घर में चोरों ने बड़ी सफाई से हाथ साफ किया है. सीमा साह ने घटना के बारे में बताया कि घर में ताला बंद कर वे लोग अपने दूसरे घर शाहकुंड गये हुए थे. सुबह में आसपास के रहने वाले पड़ोसियों ने मेरी बेटी को फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है. बेटी ने यह बात हम सबको बताया. तब उसके ने वहां जाकर देखा तो घर में रखे महंगे सामान, ज्वेलरी और कुछ जरुरी कागजात के फाइल गायब थे.

वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए जिप अध्यक्ष ने बताया कि चोरों ने घर के 6 ताले तोड़े हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है.

"दो दिन से घर में नहीं थे. बेटी को फोन कर बताया गया कि घर का सारा ताला टूटा हुआ है. उसके बाद जब आकर देखें तो सारे घर का ताला तोड़कर सारा जमीन, पेट्रोल पंप, एफआइआर का कागज, चांदी का गिफ्ट, समेत पूरा फाइल ही गायब हो गया है. जांच के लिए यहां पर सूचना के बाद एसपी, थानाप्रभारी, बड़ा बाबु ये सारे लोग यहां आकर देखें. लगभग 4 लाख का सामान चोरी हुआ है"सीमा साह, पूर्व मेयर,भागलपुर

यह भी पढ़ें:थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details