भागलपुर:बिहार के भागलपुर में चोर (Theft In Bhagalpur) कहीं भी हाथ साफ करने से बाज नहीं आते हैं. जिले केईशाकचक थाना क्षेत्र में जिला परिषद अध्यक्ष अनंत सिंह (District Councellor Anant Singh) और उनकी पत्नी सीमा साह (Former mayor Seema Shah) के घर में देर रात चोरों ने धावा बोला और लाखों की संपत्ति चोरी पर हाथ साफ किया है. वहीं जानकारी मिलने के बाद घर के मालिक पहुंचे तो घर की स्थिति देखकर दंग रह गये. मामला भीखनपुर मोहल्ले का है.
यह भी पढ़ें:पटना : बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
जिप अध्यक्ष के घर में चोरी: यह मामला भागलपुर जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र का है. जहां जिला परिषद अध्यक्ष के घर में चोरों ने बड़ी सफाई से हाथ साफ किया है. सीमा साह ने घटना के बारे में बताया कि घर में ताला बंद कर वे लोग अपने दूसरे घर शाहकुंड गये हुए थे. सुबह में आसपास के रहने वाले पड़ोसियों ने मेरी बेटी को फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है. बेटी ने यह बात हम सबको बताया. तब उसके ने वहां जाकर देखा तो घर में रखे महंगे सामान, ज्वेलरी और कुछ जरुरी कागजात के फाइल गायब थे.