बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के बाद पत्नी के साथ गए थे फ्रांस, वापस लौटने पर डॉक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन की दी सलाह

शहर के सर्जन डॉ संजय सिंह के बेटे पुणे में होम क्वॉरेंटाइन पर हैं. 14 फरवरी को उनकी शादी हुई थी. जिसके बाद वो पत्नी के साथ छुट्टी मनाने फ्रांस गए थे. उनमें कोरोना को पुष्टि नहीं हुई है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 20, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 8:50 AM IST

भागलपुरःमूल रूप से भागलपुर के रहने वाले डॉ सिद्धार्थ जय सिंह की शादी 14 फरवरी को मोनिका के साथ जयपुर में संपन्न हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी छुट्टी पर फ्रांस, एम्स्टर्डम और फिनलैंड घूमने के लिए गए थे. 5 तारीख को वापस मुंबई लौटे. हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य जांच में पति-पत्नी को सामान्य पाया गया, लेकिन 6 दिनों बाद डॉक्टर सिद्धार्थ जय सिंह ने सोर थ्रोट सिम्टम्स के बाद जांच कराया तो उन्हें पुणे के नायडू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. यहां जांच होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी. जिसके बाद से वो 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन पर हैं. उन्होंने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें बताया है कि कैसे होम क्वॉरेंटाइन के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है.

पिता हैं शहर के मशहूर सर्जन
डॉ सिद्धार्थ जय सिंह के पिता डॉ संजय सिंह भी चिकित्सक हैं. वो भागलपुर के मशहूर सर्जन हैं. उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ जय सिंह पुणे में एमसीएच कर रहे हैं. वो शादी के बाद छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस एम्स्टर्डम गए थे. 5 मार्च को वापस लौटे हैं. तब तक कोरोना कई देशों में फैल चुका था. वापस लौटने के बाद उन्हें खुद में कोरोना के कुछ सिम्टम्स दिखे. इसके बाद से वो होम क्वॉरेंटाइन पर है.

पेश है रिपोर्ट

होम क्वॉरेंटाइन को वीडियो किया पोस्ट
डॉ संजय सिंह ने बताया कि डॉ सिद्धार्थ ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन का अनुभव बताया है. आइसोलेशन पीरियड 14 दिनों का होता है. डॉ संजय सिंह ने बताया कि डॉ सिद्धार्थ में कोरोना पुष्टि नहीं हुई है. वो एहतियातन होम क्वॉरेंटाइन पर हैं.

Last Updated : Mar 20, 2020, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details