भागलपुर: जिले के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में कॉलेज इंस्पेक्टर के पुत्र को रजिस्ट्रार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रजिस्टार अरुण कुमार को सूचना मिली थी कि प्रशासनिक भवन में कॉलेज इंस्पेक्टर के कार्यालय में अनाधिकृत रूप से एक कर्मचारी काम कर रहा है.
भागलपुर: तिलकामांझी विवि में रजिस्टार ने फर्जी कर्मचारी को किया पुलिस के हवाले - कॉलेज
कॉलेज इंस्पेक्टर के पुत्र को रजिस्ट्रार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रजिस्टार अरुण कुमार को सूचना मिली थी कि प्रशासनिक भवन में कॉलेज इंस्पेक्टर के कार्यालय में अनाधिकृत रूप से एक कर्मचारी काम कर रहे है.
विभाग का किया औचक निरीक्षण
प्रशासनिक भवन में कॉलेज इंस्पेक्टर के कार्यालय में अनाधिकृत रूप से एक कर्मचारी काम कर रहा था. औचक निरीक्षण करने के दौरान रजिस्टार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे. जहां अनाधिकृत रूप से काम कर रहे एक युवक को उन्होंने पकड़ लिया. जिसके बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया. उन्होंने विश्वविद्यालय के अधीनस्थ विभिन्न विभागों का भी औचक निरीक्षण किया और विलंब से पहुंच रहे कर्मचारी को भी सख्त निर्देश दिया.
कॉलेज प्रशासन को दिया निर्देश
रजिस्टार ने बताया कि यदि कोई भी कर्मचारी अनाधिकृत रूप से काम करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी समय से आये और कार्य करें नहीं तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.