भागलपुर:बुधवार को अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम में आए इस बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर और भागलपुर में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भागलपुर सहित कई जिलों में बुधवार सुबह से शाम तक आसमान में बादल छाये रहे. इसके साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहा.
तेज हवा के साथ हुई बारिश से किसानों की चिंता बढ़ी, सरकार से की मुआवजे की मांग - मक्के की फसल
ग्रामीण इलाकों में मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. कई जगह बड़े पेड़ भी गिरे हैं. जिससे मुख्य मार्ग का यातायात बाधित हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों में बिहार में फिर से तापमान बढ़ जाएगा.
किसानों ने की मुआवजे की मांग
मौसम में हुए बदलाव से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, खेत में तैयार फसलों को नुकसान पहुंचा है.
किसान मुन्ना सिंह ने कहां के अचानक आई तेज बारिश और आंधी ने उनके फसल को नुकसान पहुंचाया है. अब उन्हें घर कैसे चलेगी चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार को हम लोगों के लिए कुछ मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए.
बारिश से फसलों का हुआ नुकसान
ग्रामीण इलाकों में मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. कई जगह बड़े पेड़ भी गिरे हैं. जिससे मुख्य मार्ग का यातायात बाधित हो गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों में बिहार में फिर से तापमान बढ़ जाएगा. लोगों को दिन भर गर्म हवा का सामना करना पड़ेगा.