भागलपुर(नवगछिया):जिले में कोरोना महामारी का कहर लागातार जारी है. वहीं, एक फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिसमें लगभग 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 507 पहुंच गई है.
भागलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, मरीजों की संख्या पहुंची 500 के पार - Increase in corona patients in Bhagalpur
नवगछिया इलाके में कोरोना मरीजों की संख्या में लागातार इजाफा हो रहा है. वहीं, इस बार 13 पुलिसकर्मी और उनके परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना को लेकर नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शहर में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
बता दें कि इन कोरोना मरीजों में 13 पुलिसकर्मी और उनके परिवार वाले शामिल हैं. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावे शहर के ही मुमताज मोहल्ले में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं तेतरी गांव का एक ऑटो चालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ विभाग ने इन सभी करोना मरीजों को भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया है.
60 लोगों के जांच के लिए गए सैंपल
नवगछिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, स्वास्थ विभाग ने नवगछिया में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी 60 लोगों की जांच के लिए सैंपल को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से जांच केंद्र भेज दिया. इस मामले को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना मरीज के संपर्क में आए हुए लोगों का सैंपल गुरुवार को ही लिया गया था.
नवगछिया में कोरोना मरीजों की संख्या में लागातार इजाफा
बताया जा रहा है कि नवगछिया थाना क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले 10 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, जिले में कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं. नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शहर में लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि बहुत जरूरी हो तभी ही घरों से बाहर निकलें और कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन करें.