आरा : (बड़हरा) : कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा पंचायत स्थित केवटिया गंगा नदी घाट में डूबे शख्स का शव 45 घंटे बाद निकाला गया. एसडीआरएफ की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय थाना के हवाले कर दिया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया है. मृतक सोहरा गांव निवासी नन्द चौधरी का पुत्र बताया जाता है.
शव खोजने के लिए बिहटा से आई एसडीआरएफ की दो टीम केवटिया घाट पर सोमवार सुबह से लगी रही. बाद में गोताखोरों ने गंगा नदी के 20-25 फीट गहरे पानी से शव बरामद किया.