बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ ध्वस्त, पुराने पुल पर बढ़ा दबाव - Bhagalpur latest news

नए चंपापुल के पहुंच पथ ध्वस्त होने से पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. पुराने पुल के पांच फीट नीचे से बाढ़ का पानी जमा है. लोगों का कहना है कि अभी महज 6 महीने पहले इस पुल का निर्माण निगम विभाग से कराया गया था.

चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ ध्वस्त

By

Published : Sep 29, 2019, 7:14 PM IST

भागलपुर: शहर के नाथनगर थाना क्षेत्र में नव निर्मित चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ रविवार सुबह भीषण बाढ़ और पानी के तेज दबाव से पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इससे भागलपुर से पटना जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह से बड़ी संख्या में वाहनों की रफ्तार थम गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ा
नए चंपापुल के पहुंच पथ ध्वस्त होने से पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. पुराने पुल के पांच फीट नीचे से बाढ़ का पानी जमा है. स्थानियों ने बताया कि अभी महज 6 महीने पहले इस पुल का निर्माण निगम विभाग से कराया गया था. ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है.

चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ ध्वस्त

बैरियर लगाकर बंद करवाया गया यातायात
सूचना मिलते ही स्थानीय नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने पहुंचकर दोनों तरफ बांस का बैरियर लगाकर यातायात को बंद करवाया. पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग कंझिया बाईपास और पुराने चंपापुल से होकर वाहनों को निकाला. इंस्पेक्टर मो. सज्जाद ने बताया कि सदर एसडीओ और एसएसपी और एनएचएआई को पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त होने की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details