बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: तेजस्वी के कहने पर मान गए बागी बाहुबली नेता मोती यादव, MLC बनाने का मिला है आश्वासन - बिहार चुनाव 2020

बैठक के दौरान पार्टी के वरीय नेताओं ने मोती यादव की बात महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव से कराई. इस दौरान तेजस्वी ने मोती यादव को अगले साल जून 2021 में एमएलसी चुनाव में राजद टिकट देने का वादा किया. तेजस्वी के आश्वासन के बाद मोती यादव ने अपना फैसला वापस लिया.

मोती यादव
मोती यादव

By

Published : Oct 19, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 1:14 PM IST

भागलपुर(नौगछिया): गोपालपुर विधानसभा से राजद का टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए बाहुबली नेता मोती यादव ने नामांकन के अंतिम समय राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार यादव को समर्थन देने की बात कही. बता दें कि इससे पहले मोती टिकट नहीं मिलने से नाराज मोती यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन पार्टी के वरीय नेताओं ने एक बैठक की और मोती यादव की फोन पर तेजस्वी से बात करवाई. जिसके बाद उन्होंने अपना चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लिया.

एमएलसी चुनाव में मौका देने का दिया आश्वासन
मोती यादव से बैठक के दौरान पार्टी के वरीय नेताओं ने मोती की बात महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव से कराई. इस दौरान तेजस्वी ने मोती यादव को अगले साल जून 2021 में एमएलसी चुनाव में राजद से टिकट देने का वादा किया. तेजस्वी के आश्वासन के बाद मोती यादव ने अपना फैसला वापस लिया और खुलकर राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार के समर्थन में आ गए. हलांकि, मोती यादव ने पार्टी को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें अगले साल एमएलसी चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी और वादाखिलाफी की, तो वे पार्टी के खिलाफ फिर से बगावत का झंडा बुलंद करेंगे.

देखें रिपोर्ट

तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

वहीं, बात अगर विधान परिषद चुनाव की करें तो स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर 22 अक्टूबर को मतदान होगा. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी की सीटें हैं. इन सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. जबकि, मतगणना के बाद 12 नवंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details