भागलपुर:नाथनगर में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विभिन्न जगहों पर अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए चुनावी सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में राबिया खातून के प्रचार प्रसार को लेकर वो शुक्रवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत पहुंचे. तेजस्वी बहबलपुर जरलाही मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलिकॉप्टर से पहुंचे.
हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू लगातार 15 सालों से नाथनगर विधानसभा में चुनाव जीत रही है. वर्तमान में तो राज्य और केंद्र दोनों में एनडीए की सरकार है. इसके अलावा नाथनगर में भी एनडीए ही है. इसके बावजूद क्या बदलाव हुआ? क्या परेशानियां दूर हुई? क्या नौजवानों को रोजगार मिला? क्या किसानों की आमदनी दोगुनी हुई? हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है.