भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आत्महत्या (Suicide in Bhagalpur) का मामला सामने आया है. एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने मां की पिटाई का बुरा मनाकर आत्महत्या कर ली. वह नवमीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. मृतक की मां को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि इतनी सी बात को लेकर उसकी बेटी ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें:नवादा बाल सुधार गृह में किशोर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, कटघरे में चाइल्ड होम प्रबंधन
काम के लिए मां ने मारा थप्पड़: जानकारी के मुताबिक घटना बरारी थाना (Barari Police Station) क्षेत्र के पिपली धाम की है. मृतका की अपनी मां के साथ काम को लेकर अनबन हो गई थी. जिस पर मां ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिया और काम करने खेत पर चली गई. इस बीच पुत्री ने पंखे पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जब परिजन घर लौटे तो देखा कि वह फंदे से झूल रही है.