भागलपुर:बिहार (Bihar) केभागलपुर (Bhagalpur) जिले के सनहौला प्रखंड के पोठिया पंचायत (Pothia Panchayat) में नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक कि पहचान पोठिया पंचायत के विशनपुर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र राजकुमार के रुप में की गयी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें:सहरसा में नदी में डूबने से लड़के की मौत, नहाने के दौरान हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोपहर बाद राजकुमार अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर गैरुआ नदी में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बालक को डूबते हुए नदी के पास मवेशी चरा रहे बालकों ने देखा. जिसके बाद उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका.
ग्रामीणों ने राजकुमार के डूबने की सूचना परिजनों को दिया. सूचना पाकर परिवार वाले गैरूआ नदी के पास पहुंचे और आनन फानन में उसे उठाकर इलाज के लिए सनहौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पड़ोसी कुंज बिहारी चौधरी ने बताया कि बालक नहाने के लिए गांव के नदी में गया था. उसे तैरना नहीं आता था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि जब मुझे सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल लाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने बालक के डूबने की सूचना सनहौला थाना पुलिस दिया. सूचना मिलने के बाद सनहौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिये भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
ये भी पढ़ें:पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, 3 लापता.. एक बच्ची का शव बरामद