बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया बाल सुधार गृह में किशोर ने पीया एसिड, भागलपुर में इलाज के दौरान मौत - Bihar News

Bhagalpur News बिहार के भागलपुर में एसीड पीने से किशोर की मौत हो गई. परिजनों ने खगड़िया बाल सुधार गृह प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि किशोर को साजिश के तहत एसिड पिला दिया गया है. मौत मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा कि किशोर साइबर क्राइम में खगड़िया बाल सुधार गृह में बंद था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 11:06 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आई है. जहां खगड़िया बाल सुधार गृह में रह रहे एक किशोर की मौत हो गई. मृतक किशोर लखीसराय का रहने वाला था. पटना में रहकर पढाई करता था. जिसे साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे खगड़िया के बाल सुधार गृह में रखा गया था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशोर की मौत एसिड (Teen dies after drinking acid) पीने से हुई है, वहीं परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ेंःमोतिहारी में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठा चिमनी में आग लगने से विस्फोट, 9 की मौत..कई दबे

27 नवंबर को हुआ था गिरफ्तारःकिशोर 27 नवंबर 2022 को साइबर क्राइम मामले में पुलिस की गिरफ्त में आया था. उसे बाल गृह में रखा गया था. जहां गुरुवार की रात उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन जब इसकी हालत नाजुक होने लगी तब उसे मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां इइलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

एसिड पिलाकर मारने का आरोपःपरिजनों का आरोप है कि 2 दिन पहले बात की थी. अचानक उसकी मौत कैसे हो सकती है? कहा कि जब हम खगड़िया बालगृह में अपने बेटे से 2 दिन पहले मिलने गए थे तो वह स्वस्थ था हम लोगों की उनसे बात भी हुई है. लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक के पिता का कहना है पुलिस की मिलीभगत से युवक की ऐसा हुआ है. जेल के अंदर जहरीले पदार्थ या एसिड पिला दी गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है.

बेगूसराय का मामलाः मृतक बेगूसराय तेघड़ा की रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. वह उस लड़की का फेक अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम पर कई मैसेज सेंड किया करता था. यह बात जब लड़की के पिता को पता चली तो उनके पिता ने अज्ञात पर बेगूसराय थाने के रतनपुर ओपी में केस किया था. पुलिस इसी मामले में पुलिस ने किशोर को पटना से गिरफ्तार किया था. जिसे खगड़िया बाल गृह में रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details