भागलपुर:2.35 करोड़ की लागत से बरारी में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया गया था. 16 जुलाई को उद्घाटन के बाद 41 वे दिन ही तकनीकी खराबी के कारण विद्युत शवदाहगृह बंद है. बीते दिनों में 20 शव विद्युत शवदाह गृह से लौट गए हैं. विद्युत शवदाहगृह में तकनीकी खराबी की जानकारी नगर आयुक्त और तकनीकी टीम के अधिकारी को दे दी गयी है.
विद्युत शवदाह गृह में तकनीकी खराबी
ऑपरेटर राहुल कुमार ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह में कुछ तकनीकी खराबी आयी है. शव को जलने में समय लग रहा था. शव को जलाने में मशीन में हीट नहीं आ रही थी. इसलिए बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी इससे संबंधित अधिकारी को दे दी गयी है.
विद्युत शवदाह गृह में तकनीकी खराबी. अभियंता पर होगी कार्रवाई
उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह को बंद कर दिया गया है. उसमें कुछ तकनीकी खराबी आई है. उसके बारे में बुडको के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार को जानकारी दी गई है. मशीन को ठंडा होने के बाद उससे चेक किया जाएगा और चालू किया जाएगा. फिर भी चालू नहीं हो पाता है तो मशीन की पुर्जे में कमी है. मॉनिटरिंग कर रहे अभियंता के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
भागलपुर विद्युत शवदाह गृह. 250 से अधिक शव का हुआ दाह संस्कार
नवनिर्मित विद्युत शवदाह गृह के खराब होने पर मशीन की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं. संबंधित एजेंसी भी कटघरे में आ रहे हैं. शवदाहगृह को 16 जुलाई को नगर निगम के मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने चालू करवाया था. अब तक 250 से अधिक शवों का यहां पर दाह संस्कार कराया गया.