भागलपुर:विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेताओं की गोलबंदी शुरू हो गई है. इसी क्रम में भीखनपुर सियाराम नगर कॉलोनी स्थित जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय में शिक्षक से जुड़े संगठनों की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राणा कुमार झा को कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया गया है.
बता दें कि इस बैठक में चुनाव जीतने को लेकर रणनीति तैयार की गई. वहीं, प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद राणा कुमार झा ने कहा कि राजनीतिक परिदृश्य में शिक्षकों के साथ सरकार दोहरेपन की कार्रवाई कर रही है. शिक्षकों के खिलाफ बिगुल फूंका जा रहा है.
कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर शिक्षक संघ की बैठक सत्ता पक्ष को वोट नहीं करने की चेतावनी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोसी क्षेत्र से हमारे जो जनप्रतिनिधि चुनाव जीत कर गए हैं. वो शिक्षकों के बारे में कुछ भी आवाज नहीं उठाते हैं. उनकी नकारात्मक सोच के खिलाफ इस बार शिक्षकों ने संकल्प लिया है कि किसी भी परिस्थिति में सत्ता पक्ष को अपना मतदान नहीं करेंगे. इसलिए शिक्षक संघ ने मुझे उम्मीदवार घोषित किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि कोसी निर्वाचन क्षेत्र में 25 हजार शिक्षक मतदाता हैं. वहीं, उनके सगे संबंधी 25 हजार से कई गुना ज्यादा हैं.
कई शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे बैठक में मौजूद
इस बैठक में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद, बांका प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष मुरली यादव और जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद झा सहित करीब 50 की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.