बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी और शिक्षक दिवस के अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय के शिक्षकों को किया गया सम्मानित - विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण

योग हेल्थ क्लब के अध्यक्ष वाचस्पति झा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु देव साह को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर पर सम्मानित किया. इस मौके पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.

भागलपुर

By

Published : Sep 6, 2019, 3:02 AM IST

भागलपुरः अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी और शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय नेत्रहीन आवासीय मध्य विद्यालय में योग हेल्थ क्लब की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय के छात्रों में खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया. इस अवसर पर योग हेल्थ क्लब के सदस्यों ने एक-एक पौधे लगाए और विद्यालय के बच्चों को उस पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी दी.

पूरी रिपोर्ट

अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर योग हेल्थ क्लब के अध्यक्ष वाचस्पति झा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य विष्णु देव साह को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर पर सम्मानित किया. विष्णु देव साह ने कहा कि योग हेल्थ क्लब के सदस्यों ने आकर हमारी सुध ली. हमें सम्मानित किया और स्कूल के बच्चों के बीच भी विभिन्न तरह की चीजें बांटी गई. ये सब कुछ हम लोगों को हिम्मत देती है. इस मौके पर विद्यालय के छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला.

विद्यालय में पेड़ लगाया गया

विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

विष्णु देव साह ने कहा की सरकार से तो सुविधाएं मिलती ही है, लेकिन वो काफी नहीं है. इस तरह से लोगों का सहयोग विद्यालय को आगे बढ़ाएगा. इस मौके पर योग हेल्थ क्लब की सचिव अनीता कौशिक ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर यहां के शिक्षकों को सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. आज अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस भी है, कल्ब की से छात्रों को विभिन्न तरह की चिजें दी गई है और विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details