भागलपुर:जिले के तिलकामांझी जवारीपुर स्थित वृंदावन हॉल में हिंदी युवा शक्ति की ओर से नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से अंग शिक्षा रत्न अवार्ड सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह के दौरान बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के 15 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में शिक्षकों को विधान पार्षद डॉक्टर एनके यादव ने प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
शिक्षक नि:शुल्क देते हैं शिक्षा
इस सामारोह में मनोज पंडित ने बताया कि सभी शिक्षकों का चयन नेहरू युवा शक्ति और हिंदू युवा शक्ति ने ऑनलाइन माध्यम से किया है. यह सभी शिक्षक सरकारी शिक्षक रहते हुए भी गांव-गली में गरीब बच्चे को नि:शुल्क शिक्षा देकर शिक्षा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. इनके हौसले को बनाए रखने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने कहा कि 15 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है.